कोडरमा, सितम्बर 3 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया की वंदना सभा में प्रांतीय विज्ञान मेला में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया सम्मानित किए गए। बता दें कि सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा में विद्या विकास समिति के अधीन चलने वाले विद्यालयों के भैया बहनों का विज्ञान मेला आयोजित किया गया था। 30 अगस्त से प्रारंभ होकर एक सितंबर तक चलने वाले इस मेले में विज्ञान से संबंधित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ था, जिसमें प्रश्न मंच विज्ञान मॉडल और प्रयोग जैसे विषय शामिल थे। शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग और तरुण वर्ग में पूरे प्रांत से चयनित 46 विद्यालयों के भैया बहनों की प्रतिभागिता थी। बाल वर्ग में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर प्रथम स्थान को प्राप्त किया। वहीं किशोर वर्ग में द्वितीय स्थान को प्राप्...