देवरिया, सितम्बर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रांतीय रक्षक दल के जवान(पीआरडी) अब निडर होकर अपनी डयूटी कर सकेंगे। डयूटी के दौरान कोई अनहोनी होने पर जवानों को बीस लाख की दुर्घटना बीमा प्रदान की जाएगी। इसके लिए युवा कल्याण विभाग ने एक्सिस बैंक के साथ समझौता किया है। जिले में कुल 426 पीआरडी जवान कार्यरत हैं, जिनमें 354 पुरूष और 72 महिला जवान शामिल हैं। जवानों की डयूटी थानों से लेकर यातायात संचालन और अन्य जगहों पर लगाई जाती है। अभी तक पीआरडी जवानों को कोई बीमा कवरेज नहीं था। काफी समय से जवान इसकी मांग कर रहे थे। कुछ दिन पहले युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग के महानिदेशक और एक्सिस बैंक के बीच समझौता हुआ। इसके तहत पीआरडी जवानों को अब कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। उनका शून्य बैलेंस पर एक्सिस ब...