बहराइच, मई 23 -- बाबागंज। प्रांतीय रक्षक दल यूनिट नवाबगंज की मासिक रिफ्रेशर परेड विकासखंड मुख्यालय नवाबगंज पर संपन्न हुई। शुक्रवार को हुए परेड का निरीक्षण क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने किया। परेड में जवानों को ड्रिल के बारे में जानकारी दी वह शासन के निर्देशों के बारे में जानकारी दी सभी जवानों को अनुशासित रहने साफ सुथरी वर्दी पहने व ऑन ड्यूटी सतर्कता से करने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रांतीय रक्षक दल के वीरेंद्र कुमार सोनकर, लालचंद तिवारी, रवींद्र नाथ मिश्रा, तीरथ राम गौतम, चंद्रशेखर पाठक,वीरेंद्र नाथ पाठक, रामचंद्र गौतम, राम अभिलाष विश्वकर्मा,संतोष वर्मा,जगदीश शर्मा, मालती प्रसाद आर्य, विक्रम प्रसाद, मायाराम सोनकर, गुरदीन ,प्रफुल्ल कुमार मिश्रा, आसाराम, तीरथ राम मिश्रा, सहित तीन दर्जनो जवान मौजू...