आगरा, नवम्बर 20 -- तीर्थ नगरी में 29 नंवबर से शुरू हो रहे प्रांतीय मार्गशीर्ष मेला के आयोजन के लिए मेला मैदान की भूमि का ठेका इस बार 85.84 लाख रुपए में उठा है। बदायूं की फर्म के द्वारा ई टेंडरिंग में सबसे अधिक विडिंग की गई। नगर पालिका ने मेला की भूमि व प्रकाश व्यवस्था आदि का ठेका ई टेंडरिंग से उठाया है। गुरूवार की सुबह से नगर पालिका में ई टेंडर खोले जाने को लेकर काफी गहमा गहमी का माहौल था। कासगंज के एसडीएम व नगर पालिका के अधिसासी अधिकारी की मौजूदगी में मेला मैदान की भूमि के लिए ई टेंडर खोले गए। जिसमें सबसे अधिक विडिंग 85.84 लाख रुपये लगाने वाली फर्म को भूमि का ठेका आवंटित कर दिया गया। मेला मैदान का ठेका गत वर्ष की अपेक्षा 13 लाख से अधिक रुपए में आंवटित हुआ है। गत वर्ष मेला की सबसे अधिक विड 72 हजार रुपए के करीब थी। मेला मैदान का ठेका लेने ...