आगरा, नवम्बर 3 -- तीर्थ नगरी में 29 नवंबर से शुरू हो रहे प्रांतीय मार्गशीर्ष मेला की तैयारियां नगर पालिका ने शुरू कर दी हैं। चेयरमैन रामेश्वर दयाल महेरे ने मेला का लोगो जारी करने के बाद उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए आमंत्रण पत्र देना शुरू कर दिया है। सोमवार को प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी संदीप सिंह व पूर्व सांसद राजवीर सिंह से अलीगढ़ में मुलाकात कर उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण पत्र सौंपा है। सोमवार को चेयरमैन रामेश्वर दयाल महेरे ने कहा कि मार्गशीर्ष मेला का शुभारंभ 29 नवंबर से होगा। मेला आगामी 23 दिसंबर तक चलेगा। मेला को भव्यता प्रदान करने के लिए नगर पालिका के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके साथ ही उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अतिथियों को आमंत्रण पत्र भी दे रह...