आगरा, नवम्बर 30 -- तीर्थ नगरी में प्रांतीय मार्गशीर्ष मेला का शुभारंभ पर प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने हरिपदी किनारे मां गंगा का विधि विधान से पूजा अर्चना कर गंगा की आरती की। मेला मैदान के नरसिंह द्वार पर प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों, डीएम व एसपी की मौजूदगी में फीताकाटकर मेला का उद्घाटन किया है। प्रभारी मंत्री ने मेला मैदान के पंडाल में सोरों को धार्मिक, पौराणिक व उत्तर भारत का प्रमुख तीर्थ बताया। शनिवार की शाम प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने मार्गशीर्ष मेला के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि सोरों गंगा किनारे उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थ है। भगवान विष्णु के तृतीय अवतार वराह ने पृथ्वी को रसातल से निकाला था। मार्गशीर्ष मेला भी उत्तर भारत के प्रमुख मेलों में से एक है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्गशीर्ष मेला को प...