घाटशिला, अप्रैल 13 -- घाटशिला। प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद को लेकर रविवार को घाटशिला मारवाड़ी धर्मशाला स्थित बूथ पर जमकर वोट पड़े। यहां लगभग 86 प्रतिशत मतदान हुआ है। जानकारी हो कि प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद को लेकर पूरे झारखंड में रविवार को मतदान हुआ। जिसमे पहली बार अनुमंडल के मतदाताओं के लिए घाटशिला में मतदान केंद्र बनाया गया था। जिसमे पीठासीन पदाधिकारी समाजसेवी फकीर चंद अग्रवाल की देख रेख शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। इस मतदान केंद्र पर कुल 117 मतदाता थे,जिसमे से 100 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। यहां ररिवार को सुबह 9 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। शुरुआती दौर में मतदान का प्रतिशत काफी कम था। मगर समय के साथ साथ मतदान का प्रतिशत बढ़ते गया। दोपहर बारह बजे तक मतदान का प्रतिशत 35 प्रतिशत ही पहुंचा थ...