लोहरदगा, अप्रैल 29 -- लोहरदगा, संवाददाता।झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल के अध्यक्ष बनने पर लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने उन्हें सम्मानित किया।मौके पर लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि सुरेश चंद्र अग्रवाल सामाजिक एवं व्यापारिक संस्था से जुड़े हुए हैं। वर्तमान में रांची शहरी क्षेत्र के दो स्थानों पर पिछले दो वर्षों से प्रत्येक दिन अन्नपूर्णा सेवा केंद्र मात्र 10 रुपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था चला रहे हैं। जिसमें हर दिन लगभग 700 से लेकर 800 लोग भोजन कर लाभान्वित हो रहे हैं। ये अपने कार्यकाल पर हर एक सामाजिक कार्य करते हुए झारखंड प्रांत के समाज का नाम पूरे देश में रौशन करेंगे, इनके नेतृत्व में अपना मारवाड़ी समाज सशक्त और सुदृढ़ होकर निखरेगा। बधाई एवं शुभकामनाएं...