कोडरमा, सितम्बर 1 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। विद्या विकास समिति झारखंड के तत्वावधान में इस्पात नगरी बोकारो में आयोजित क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में विद्या भारती के अधीन चलने वाले विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। इसमें खेल आचार्य धीरज कुमार पांडे के मार्गदर्शन और चंद्रकावेरी निहाल के संरक्षण में गई कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर की बहनों की टीम चैंपियन बनी। आज सोमवार को विद्यालय में आयोजित वंदना सभा में विद्यालय के अध्यक्ष नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष नवल कुमार और प्राचार्य आनंद मोहन के द्वारा उन्हें पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों का परिचय प्रभारी मनोज कुमार सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के बाद अध्यक्ष नारायण सिंह ने कहा कि बहनों ने विद्यालय को बहुत बड़ी उपलब्धि दिलाई है इसके लिए स्कूल बहनें बधाई ...