प्रयागराज, मई 9 -- रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज राजापुर में आयोजित पांच दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य एवं कार्यालय प्रमुख योजना बैठक के चौथे दिन शुक्रवार के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश, सह प्रांत प्रचारक सुनील एवं विभाग प्रचारक आदित्य ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया। प्रधानाचार्य एवं क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख बांके बिहारी पांडेय ने अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल), प्रधानाचार्य बलवंत सिंह ने ज्ञान विज्ञान तथा प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ने कौशल विकास पर चर्चा की। बैठक में विद्यालय अभिलेखों का निरीक्षण, सुधार एवं सुझाव योजना पर चर्चा हुई। इसमें शरद कुमार गुप्त, राकेश सेंगर, सीए एनसी अग्रवाल ने विचार रखे। शेषधर द्विवेदी ने संचालन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...