मथुरा, जनवरी 14 -- श्री शीलचन्द कैलाशी देवी सरस्वती विद्या मन्दिर में सात दिवसीय प्रांतीय घोष प्रशिक्षण वर्ग का मंगलवार को समापन हुआ। शुभारंभ मां शारदे एवं भारत माता के पूजन से हुआ। क्षेत्रीय शारीरिक शिक्षा संयोजक होडिल सिंह के निर्देशन में प्रशिक्षक अरुण दीक्षित, शक्तिमान, सीताराम व रजत रस्तोगी ने 11 जिलों के 70 शिक्षार्थियों को घोष वादन का प्रशिक्षण दिया। प्रांत घोष प्रमुख सीताराम ने वृत्त प्रस्तुत किया। इसमें 7 बहिनों ने भी प्रशिक्षण लिया। राष्ट्रीय खेल परिषद सदस्या प्रेमा पानू, प्रांतीय शारीरिक शिक्षा संयोजक लोकेश्वर सिंह, शिशु शिक्षा समिति के सह प्रदेश निरीक्षक हरवीर सिंह चाहर, भारतीय शिक्षा समिति के सह शारीरिक शिक्षा संयोजक विवेक दुबे, सह प्रांत खेलकूद प्रमुख गवेन्द्र सिंह एवं प्रधानाचार्य रुकमपाल ने विभिन्न सत्रों में मार्गदर्शन दि...