भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। आनन्दराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में तीन दिवसीय प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला के पहले दिन शनिवार को विज्ञान वार्ता व व्यवस्था बैठक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर शिशु शिक्षा प्रबंध समिति एवं भारती शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, गयाजी जिला निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार, डॉ. ऋचा तोमर, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, भागलपुर जिला निरीक्षक सतीश कुमार व विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने किया। प्रांतीय गणित -विज्ञान मेला के संयोजक अनन्त कुमार सिन्हा ने सभी प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डॉ. शिव कुमार जिलोका, उपाध्यक्ष डॉ. शैलेश्वर प्रसाद, रोहतास जिला निरीक्षक धरणीकांत पांडेय, उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मि...