बदायूं, सितम्बर 12 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गुरुवार को प्रांतीय गणित मेला शुरू हो गया। शुभारंभ विधायक आशुतोष मौर्य, डीआईओएस प्रतिनिधि नवीन चंदेल, ब्लॉक प्रमुख अमित पाठक, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया। प्रांत संयोजक प्रमोद कुमार पाण्डेय ने गणित मेला में होने वाली प्रतियोगिताओं के बारे में रूपरेखा पेश की। बताया चार प्रकार की प्रतियोगिताएं रहेंगी, जिसमें वैदिक प्रश्न गणित प्रश्नमंच, गणित प्रदर्श, गणित प्रयोग और गणित पत्र वाचन है। इस प्रतियोगिता में अपने-अपने जिले में जीत कर आईं टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। विधायक आशुतोष मौर्य ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें दी एवं हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह ने छात्रों के लिए प्रेरणादायक विचार पेश किये। विद्यालय प्रधानाचार...