मथुरा, नवम्बर 5 -- रतनलाल फूलकटोरी देवी बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने प्रांतीय शिशु वर्ग खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर कई पदक जीते हैं। इसका आयोजन दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज कासिमपुर पावर हाउस अलीगढ़ में 1 से 3 नवंबर तक किया गया था। इसमें विद्यालय की 9 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। वर्ग 11 में बैडमिंटन की पांच छात्राओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त करके चैंपियनशिप अपने नाम करके विद्यालय का मान सम्मान एवं गौरव बढ़ाया। वर्ग 11 एवं वर्ग 13 में एथलेटिक्स प्रतियोगिता में माही ने ऊंची कूद एवं लंबी कूद में स्वर्ण पदक एवं 400 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया। वर्ग 13 में तनु ने गोला फेंक में स्वर्ण एवं चक्का फेंक में रजत पदक प्राप्त किया। वर्ग 11 में पलक ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य एवं प्रियंका ने 100 मीटर 200 मीटर दौड़ एवं गोला फ...