सिद्धार्थ, सितम्बर 22 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। विद्या भारती शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत के तत्वावधान में रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार बालिका परिसर में आयोजित प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में 10 जिलों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। अंकों के आधार पर गोरखपुर का पक्कीबाग संकुल 298 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहा। बलिया संकुल 232 अंकों के साथ दूसरा जबकि देवरिया संकुल 185 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। समापन अवसर पर विद्या भारती गोरक्ष प्रांत के मंत्री एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग के प्रो. डॉ.शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि विद्या भारती अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण करने की ओर अग्रसर है। आज यह भारत के ...