लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज यूपी बोर्ड में चल रही प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता जिसमें कुश्ती, शतरंज, बैडमिन्टन का समापन बुधवार को हुआ। प्रान्त के 12 संकुलों के करीब 160 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिताएं शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग व तरुण वर्ग में आयोजित की गईं। विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य योगेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता में 25 व 27 किग्रा भार में लखीमपुर संकुल प्रथम रहा। वहीं 30 व 33 किग्रा भार में उन्नाव संकुल प्रथम रहा। बैडमिन्टन प्रतियोगिता में शिशु वर्ग बालक व बालिका में लखीमपुर संकुल, बाल वर्ग बालक में लखनऊ व बालिका में लखीमपुर विजेता रहा। किशोर वर्ग बालक में लखनऊ व बालिका में लखीमपुर विजेता रहा। इसी प्रकार तरुण वर्ग बालक व बालिका में लखीमपुर ...