अररिया, सितम्बर 9 -- फारबिसगंज के खिलाड़ियों ने 15 स्वर्ण,18 रजत एवं 18 कांस्य मेडल प्राप्त कर किया नाम रौशन फारबिसगंज में 36 वां प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन फारबिसगंज, एक संवाददाता। लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वाधान में स्थानीय विद्या मंदिर में आयोजित 36 वां खेलकूद एथलेटिक्स समारोह का भव्य समापन हो गया। इस तीन दिवसीय प्रांतीय खेल कूद एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 22 जिले के खिलाड़ी शामिल हुए, जहां श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज के खिलाड़ी भैया- बहनों ने विभिन्न खेलों में सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए 15 स्वर्ण पदक, 18 रजत पदक और 18 कांस्य पदक के साथ पूरे उत्तर बिहार प्रांत में चैंपियनशिप का खिताब जीतकर परचम लहराया है। जबकि दूसरा स्थान विद्या मंदिर विजय हाता सिवान को प्राप्त हुआ। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्र...