देवरिया, फरवरी 15 -- देवरिया, हिंदुस्तान टीम। रवींद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में ओपेन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में मऊ ने मैनपुरी छात्रावास को 56 रनों से हराने में सफलता पाई। वहीं दूसरे मुकाबले में आजमगढ़ ने गोरखपुर को 78 रनों से हराकर विजय पताका फहराया। 15 फरवरी को पहला मैच सुबह 8:30 से गोरखपुर व कुशीनगर और दूसरा मैच 12:30 बजे से महाराजगंज व देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला जाएगा। पहला मैच मऊ जनपद और मैनपुरी छात्रावास के बीच खेला गया। मैनपुरी ने टास जीकर मऊ को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। मऊ ने की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच में चार विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। इसमें अभिषेक यादव ने 57, अंकित राय ने 26, अंकित ने 23 व राजकुमार यादव औ...