अररिया, जनवरी 16 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित प्रांतीय 'स्पोर्ट्स कार्निवाल सीजन-वन' के दूसरे दिन गुरुवार को स्थानीय हवाई अड्डा मैदान में चौके-छक्कों की बारिश हुई। रोमांचक मुकाबलों के बीच फारबिसगंज, मुज़फ्फरपुर और दरभंगा की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। गुरुवार को खेला गया पहला मुकाबला फारबिसगंज और भागलपुर के बीच खेला गया। फारबिसगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भागलपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में मात्र 2 विकेट खोकर 150 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फारबिसगंज की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी का परिचय दिया और 11वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर 151 रन बना लिए। 6 विकेट से मिली इस जीत के नायक सौरव अग्रवाल रहे, जिन्हे...