हल्द्वानी, मई 18 -- हल्द्वानी। भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्यशाला शनिवार को भव्य रूप से कटघरिया में संपन्न हुई। शुभारंभ रीजनल महासचिव राजीव गोयल, रीजनल संयुक्त महासचिव नरेन्द्र अरोड़ा, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. विनय खुल्लर और राष्ट्रीय सेवा सदस्य डॉ. नितिन दालभ ने दीप प्रज्वलन कर किया। प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. विनय खुल्लर ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि परिषद के वार्षिक कार्यक्रमों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए यह आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि राजीव गोयल ने कहा कि परिषद सेवा और संस्कार के बल पर वंचित वर्ग के सशक्तिकरण हेतु कार्यरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...