लोहरदगा, मई 24 -- लोहरदगा, संवाददाता।विद्या विकास समिति द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर कुम्हारटोली, हजारीबाग में आयोजित 36वें प्रांतीय खेलकूद कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता में शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा की टीम ने परचम लहराया है। टीम में शामिल विद्यार्थियों को शुक्रवार को स्कूल में सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के अंडर-17 कबडडीमें विद्या मंदिर गुमला को पराजित कर शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा की टीम चैंपियन बनी है। जबकि अंडर-14 खो-खो बाल वर्ग में छात्राएं उपविजेता बनीं। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर गुमला विभाग के विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार, प्रबंधकारिणी समिति अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास, शारीरिक आचार्य जोधन सिंह, समस्त प्रबंधकारिणी समिति ने विद्यार्थियों के उत्तम स्वास्थ्...