गाज़ियाबाद, सितम्बर 19 -- गाजियाबाद। बुलंदशहर स्थित प्रहलाद स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर में विद्या भारती की ओर से 37वीं प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 17 से 19 सितंबर तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में दुर्गावती हेमराज सरस्वती विद्या मंदिर के खिलाड़ियों ने 15 पदक जीते। स्कूल से 10 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। अंडर-17 बालिका वर्ग में ऐंजल चौहान ने भाला फेंक में कांस्य पदक और रेनू ने क्रॉस कंट्री में स्वर्ण पदक जीता। बालक वर्ग में ऋषभ गिरी ने 400 मी. बाधा दौड़ में स्वर्ण, 110 मीटर दौड़ में रजत और 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। अंडर-14 बालक वर्ग में नमन ने चक्का फेंक में कास्य पदक हासिल किया। अंडर-19 बालक वर्ग में जिशान ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण, 3000 मी. दौड़ में स्वर्ण और छह किलो. दौड़ में स्वर्ण पदक ज...