अल्मोड़ा, सितम्बर 15 -- प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने पातली इकाई अध्यक्ष आनंद नेगी ने बालम नेगी को महामंत्री, फकीर सिंह को उपाध्यक्ष, महेंद्र सिंह को सचिव, मोहित नेगी को उपसचिव और भुवन राणा को कोषाध्यक्ष बनाया है। दिलीप नेगी, जगदीश राणा, हिमांशु, राजेंद्र रौतेला, जीवन सिंह, मनीष वर्मा, तारा खनायत, राहुल, गोपाल नेगी, हरीश खनायत, ललित नेगी, पूरन सिंह, हीरा मेहरा और मदन मेहरा सक्रिय सदस्य बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...