रुडकी, जून 9 -- प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की सोमवार को प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जोहर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। बैठक में चुनाव से संबंधित विषय पर चर्चा हुई। इसी के साथ बैठक में पदाधिकारियों ने संगठन में दो पक्षों के बीच बने मतभेद को भी दूर कराने का प्रयास किया ताकि संगठन को एकजुट कर मजबूत किया जा सके। फिलहाल विवाद का कारण बनी सदस्यता अभियान पर रोक लगा दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...