चाईबासा, अप्रैल 14 -- चाईबासा। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2025-27 के प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए रविवार को रूंगटा मैरिज हाउस अमला टोला चाईबासा में सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया की चली। चुनाव पीठासीन पदाधिकारी बजरंग लाल चिरानिया ने बताया कि जिले में 228 मतदाताओं में 159 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रथम मतदाता के रूप में वरिष्ठ सदस्य रामचंद्र चिरानिया को पुष्प गुच्छ एवं सम्मान पत्र देखकर सम्मानित किया गया। चुनाव को लेकर महिला मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। चुनाव सहयोगी के रूप में गौरी शंकर चिरानिया, विकास दोदराजका, रमेश चौमाल, शंभू पिरोजीवाला, कुसुम चिरानिया, निशा केडिया,वीणा अग्रवाल एवं रश्मि दोदराजका ने अहम भूमिका निभाई गई। इस चुनाव में जिला अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल एवं जिला मंत्री कमल लाठ पीठासी...