अमरोहा, मई 12 -- उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसो. का प्रांतीय अधिवेशन शामली जिले के कैराना में हुआ। अमरोहा निवासी संगठन के प्रांतीय संयोजक हाजी खुरशीद अनवर ने भी विचार रखे। प्रदेश सरकार द्वारा निबंधन मित्र, फ्रंटल कार्यालय व रजिस्ट्री कार्य निजी कंपनियों को सौंपने पर चिंता जताई। जल्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान कराने की मांग करने पर सहमति बनी। वक्ताओं ने कहा कि स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल से भी मुलाकात कर समस्याओं के समाधान की मांग की जाएगी। कैराना से सांसद चौधरी इकरा हसन व कैराना विधायक नाहिद हसन ने सदन में विषय को उठाने का आश्वासन दिया। आयोजन के दौरान हाजी खुरशीद अनवर को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान प्रदेशभर से पहुंचे दस्तावेज लेखक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...