अररिया, मार्च 29 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार राज्य पेंशनर समाज का बीते दिनों पटना में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में पेंशनर समाज की शाखा को उत्कृष्ट प्रदर्शन व सदस्यता अभियान को लेकर 'उत्तम' शाखा का अवार्ड से सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी फारबिसगंज शाखा के सचिव मधुसूदन मंडल,उप सचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान और सदस्य प्रो.दिलीप अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दी है। उन्होंने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन में फारबिसगंज शाखा से दो सदस्यीय पेंशनर टीम जिसमें हरिशंकर झा और विश्वनाथ पासवान गये हुए थे, जहां प्रांतीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह एवं प्रांतीय महासचिव रविशंकर सिन्हा द्वारा सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर दोनों सदस्यों को फारबिसगंज शाखा को 'उत्तम' शाखा का प्रमाण पत्र सौपा गया। इधर फारबिसगंज शाखा को उत्तम शाख...