बागपत, अप्रैल 14 -- बड़ौत। माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण चंदेल गुट के प्रांतीय अधिवेशन होने जा रहा है। 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक बरेली में आयोजित होने जा रहे अधिवेशन में शिक्षकों की सभी प्रमुख समस्याओं पर विचार मंथन किया जाएगा। इसके अलावा समस्याओं के निस्तारण की रणनीति भी तैयार की जाएगी। पूर्व जिला मंत्री जितेंद्र तोमर के आवास शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष राजबीर सिंह की अध्यक्षता तथा उपाध्यक्ष राजेंद्र तोमर के संचालन में सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार मंथन किया गया। इस दौरान शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को एक साल बाद भी उनके बीमा की धनराशि का भुगतान न होने, चयन, प्रोन्नत वेतनमान, मृतक आश्रित कोटे से नियुक्ति न होने आदि प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। बागपत जनपद से अधिवेशन में ...