बस्ती, अक्टूबर 13 -- बस्ती। विश्व हिंदू महासंघ की तैयारी बैठक रंजीत तिराहा स्थित रविवार को जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में संपत्र हुई। बैठक में आगामी 14 से 16 नवंबर से तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में भागीदारी पर विचार किया गया। अधिवेशन गोरखपुर के गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में संपत्र होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाग लेने हेतु प्रयास किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिवेशन की सफलता के लिए शुभकामना संदेश भेजा है। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने हिन्दू अस्मिता की रक्षा और सनातन परंपरा को मजबूती देने के लिये सर्वाधिक कार्य किया है। उन्होंने पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को दायित्व देते हुए कहा कि वे प्रांतीय अधिवेशन में सक्रिय भागीदारी के लिए अभी से...