मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नवयुवक समिति ट्रस्ट के सभागार में श्री नटवर साहित्य परिषद् के तत्वावधान में मासिक कवि गोष्ठी सह मुशायरा का आयोजन रविवार को किया गया। कवि गोष्ठी का शुभारंभ आचार्य जानकीबल्लभ शास्त्री की रचना से हुआ, जिसकी प्रस्तुति अशोक भारती ने की। डॉ. हरिकिशोर प्रसाद सिंह की रचना बसंत आ गया खिली फूलों की कली, कवि डॉ. जगदीश शर्मा की रचना समिति की प्रांगण में उड़ती धूल से, शहर हांफ रहा है, कवि सुमन कुमार मिश्र की रचना व्यर्थ की चिंता क्या करना, साथ कुछ नहीं जाएगा..., कवि ओम प्रकाश गुप्ता की रचना समय को समय पर, पहचानिए हुजूर, कवि सतेंद्र कुमार सत्येन की भोजपुरी रचना गोकुल के तजी श्याम, कहां जात बानी, अध्यक्षता कर रहे कवि प्रमोद नारायण मिश्र की रचना आज कहने दो पर ना कह पाएंगे, होके तुमसे जुदा ना रह पाएंग...