रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- सितारगंज। मत्स्य विभाग को हस्तांतरित जमीन पर निवास कर रहे प्रह्लाद पल्सिया के परिवारों का धरना 14वें दिन भी जारी रहा। पीड़ित परिवार सरकार से अन्यत्र जगह दो एकड़ जमीन, आवास दिए जाने की मांग कर रही है। मंगलवार को रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने धरने को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि वह उद्योग के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन 40 साल मत्स्य विभाग को हस्तांतरित जमीन पर वास कर रहें पीड़ित परिवारों को उजाड़ना मानवता पर कलंक है। परिवारों को उजाड़ने से बचाना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने मंत्री बहुगुणा से पीड़ित परिवारों को अन्यत्र जगह बसाने की मांग की। वहां पूर्व विधायक नारायण पाल, नपं अध्यक्ष सुमित मंडल, पूर्व पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे, रामचंद्र राय, उत्तम आचार्य, त्रिनाथ विश्वास, परिमल राय, विकास मलिक, भाष्कर राणा, भो...