मेरठ, नवम्बर 6 -- गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा के तत्वावधान में प्रहलाद नगर स्थित श्री गुरु नानक साहिब गुरुद्वारे से गुरु नानक प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन निकाला गया। खालसा इंटर कालेज के बच्चों ने नगर कीर्तन में श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि नगर कीर्तन का उद्देश्य गुरु नानक देव जी के उपदेशों नाम जपो, किरत करो और वंड छको को जन जन तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि गुरु के आदर्श आज भी समाज को एकता, सेवा और मानवता का संदेश देते हैं। बडी संख्या में सिख समाज के लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...