हाथरस, जनवरी 7 -- हाथरस। शहर के सरक्यूलर रोड स्थित बलकेश्वर महादेव मंदिर में चल रही श्रीमद भागवत कथा में चौथे दिन कथा व्यास मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज के शिष्य रसराज दास महाराज के नंद बाबा द्वारा अपने पुत्र कृष्ण जन्म की लीला के साथ गोकुल पहुंचने तक के उत्सव के बारे में बताया। नंदोत्सव के दौरान मिठाइयाँ बांटी, भक्तों ने नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की' के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। रसराज दास महाराज ने कहा कि प्रहलाद जैसी ही भक्ति से प्रभु को पाया जा सकता है। रामजी मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये उन्होंने पिता की आज्ञा का पालन कर चौदह वर्ष वनवास काटा। कलयुग में नामजप ही कल्याणकारी है। मनुष्य के उद्धार के लिए भगवान बहुत ही सरल रुप में भगवन नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि आप जहां भी जैसे भी, किसी भी समय उठते ब...