उरई, नवम्बर 14 -- कुठौंद। क्षेत्र के यमुना किनारे बीहड़ में जालौन देवी मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में चतुर्थ दिन कथा वाचक महांत श्याम दास जी महाराज ने प्रहलाद चरित्र वामन का प्रादुर्भाव एवं श्री कृष्ण जन्म उत्सव पर कथा का सुमिरन कराया। कृष्णा अवतार की कथा का वृत्तांत सुनाकर श्रोताओं को भक्ति भाव से भर दिया। कृष्ण जन्मोत्सव का वृतांत सुनाते हुए उन्होंने कहा कि जब पृथ्वी पर कंश के अत्याचार पराकाष्ठा पर पहुंच गए तब भगवान कृष्ण ने जेल के अंदर प्रकट होकर वासुदेव देवकी को दर्शन दिए तत्पश्चात उनके आग्रह पर कृष्ण के बाल रूप धारण कर लिया। श्री कृष्ण के प्रकट होने के बाद वासुदेव बालकृष्ण को लेकर नंदगांव गए। भक्त प्रहलाद चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि प्रहलाद चरित्र पुत्र एवं पिता के संबंध को प्रदर्शित करता है । उन्होंने कहा कि यदि...