भभुआ, जनवरी 23 -- चैनपुर सामुदायिक भवन से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर मानिकदर पोखरा से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे दोनों भाई (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के प्रहलादपुर गांव के पास दो बाइक की टक्कर में दो सहोदर युवा भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। यह घटना शुक्रवार को लगभग 11 बजे की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के सोनहठिया मोहल्ला निवासी पप्पू चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र बिहारी कुमार तथा दूसरा भाई 25 वर्षीय दीपू कुमार बताया जाता है। उन्हे चैनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। बताया गया है कि यहां के चिकित्सक द्वारा दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां के चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा ह...