अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार के आपदा प्रहरी एप पर नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों को रैन बसेरे व अलाव की जानकारी फीड करनी होगी। एडीएम वित्त ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। शीतलहर को देखते हुए असहाय एवं निराश्रित व्यक्तियों के लिए रैन बसेरे और अलाव जलाने के स्थल को चिन्हित कर उसकी जिओ-टैगिंग की सूचना आपदा प्रहरी एप पर फिड करवानी चाहिए। एडीएम वित्त प्रमोद कुमार द्वारा जारी किए पत्र में लिखा है कि अभी तक नगर पालिका परिषद खैर और नगर पंचायत छर्रा द्वारा रैन बसेरों की सूचना आपदा प्रहरी एप के माध्यम से फीड नहीं की गई है। इसी प्रकार आलाव जलान वाले स्थानों की भी पूर्ण फीडिंग अभी तक नगर पालिका, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतो द्वारा नहीं हो पाई है। ऐसे में जल्द से जल्द यह कार्य पूरा कराया जाए।

हिंदी हिन्द...