सिमडेगा, फरवरी 20 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। हॉली स्‍पीरिट स्‍कूल सामटोली को सीआईएससीई बोर्ड नई दिल्‍ली से प्रस्‍वीकृति प्राप्‍त होने पर शुक्रवार को स्‍कूल परिसर में उद्घोषणा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दिन के 11 बजे से शुरु होने वाले उद्घोषणा दिवस कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रुप में डीसी अजय कुमार सिंह, बिशप सह स्‍कूल के चेयररमैन बिंसेंट बरवा उपस्थित रहेंगे। जबकि विशिष्‍ट अतिथि के रुप में डीईओ, डीएसई सहित कई गणमान्‍य लोग उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में बिशप द्वारा सीआईएससीई बोर्ड नई दिल्‍ली से प्रस्‍वीकृति प्राप्‍त होने की उद्घोषणा की जाएगी। मौके पर बच्‍चों के द्वारा रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को स्‍कूल के एचएफ फा शैलेश केरेकट्टा के नेतृत्‍व में स्‍कूल प्रबंधक और स्‍कूल के बच्‍चे तैया...