भागलपुर, अप्रैल 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शिक्षा विभाग की ओर से निजी विद्यालयों में आरटीई कोटे की 25 प्रतिशत सीटों पर अलाभकारी समूह के बच्चों के नामांकन पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से पहल की जा रही है। इधर, जिले में 346 निजी विद्यालय संचालित हैं। वहीं इनमें 35 स्कूलों की प्रस्वीकृति ई-संबंधन पोर्टल पर फिर से आवेदन नहीं कर पाने की वजह से सितंबर 2024 में ही रद्द हो चुकी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इन स्कूलों में भी आरटीई कोटे की सीट आवंटित कर दी गई है। इधर, जिले के 92 निजी विद्यालयों की प्रस्वीकृति भी ई-संबंधन पोर्टल बंद रहने के कारण 25 जून के बाद रद्द हो जाएगी। इस पूरे मामले को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) बबीता कुमारी ने बताया कि जिन निजी स्कूलों की प्रस्वीकृति रद्द हो चुकी है या होने वा...