मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामदयालु सिंह महाविद्यालय में बुधवार को कल्चरल फेस्ट के अंतिम दिन मुख्य अतिथि विधान पार्षद प्रो. संजय कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कला और संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा उपस्थित रहीं। स्वागत गान के बाद कॉलेज की सांस्कृतिक इकाई के संयोजक डॉ. नीरज कुमार मिश्र ने स्वागत भाषण किया। प्रो. सिंह ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम विश्वविद्यालय स्तर पर पहलीबार देखने को मिल रहा है। जिस तरह से विभिन्न विधाओं को उनकी बारीकियों के साथ प्रस्तुत किया गया, वह अभूतपूर्व है। सुष्मिता झा ने कहा कि बच्चों में कितनी प्रतिभा है और उसे किस प्रकार निखारा गया है, इसकी गवाही विभिन्न विधाओं में उनकी शानदार प्रस्तुति दे रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने विरासत की टीम के सभी ...