अयोध्या, नवम्बर 25 -- - श्री राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह में उप्र संस्कृति विभाग की रंगारंग प्रस्तुतियां - श्री राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक- जयवीर सिंह अयोध्या, संवाददाता। विवाह पंचमी पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के स्वर्ण शिखर पर ध्वजारोहण समारोह के अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा 18 मंचों के माध्यम से 500 कलाकारों ने समां बांधा। संगीत, नृत्य, लोक कलाओं और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों से कलाकारों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां दी। यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह बताया कि अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर पर ध्वजारोहण समारोह आस्था, परंपरा और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। अयोध्या धाम अपनी प्राचीन परंपराओं, लोक कलाओं और धार्मिक आस्था को विश्व के सामने प्रस्तुत कर रही है। संस्कृति विभाग की ओर से...