वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सुबह-ए-बनारस का 11वां स्थापना दिवस समारोह रविवार की गोधूलि बेला से शुरू हुआ। स्थापना की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम यहां विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ब्रह्मबेला तक अनवरत जारी रहेंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के बाद सम्मान और विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा वंदे मातरम् के गायन से हुआ। 'एकादशाभ्युदय' नामक आयोजन में पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य, पद्मश्री डॉ. ऋत्विक सान्याल और ज्ञानवापी के कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह मौजूद रहे। इनके साथ योगगुरु पं. विजय प्रकाश मिश्र, पं. सतीश चंद्र मिश्र, मनोचिकित्सक डॉ. श्रीपति उपाध्याय, ऑर्डर ऑफ़ ब्रिटिश एम्पायर से विभूषित डॉ. गीता उपाध्याय और डॉ. अत्रि भारद्वाज की भी उपस्थिति रही। आयोजन में छह तबला-शहनाई शिल्पकारों और चार शहनाई वादकों को प्र...