लखनऊ, जून 16 -- बिजली की नई दरें तय करने के लिए पावर कॉरपोरेशन ने नियामक आयोग में जो प्रस्ताव दाखिल किया है, अगर वह मंजूर हुआ तो शहरी क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 12-13 रुपये तक भुगतान करना पड़ सकता है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने बढ़ी दरों के विरुद्ध सोमवार को नियामक आयोग में लोक महत्व का प्रस्ताव दाखिल करते हुए दरें बढ़ाने के प्रस्ताव को खारिज करने की मांग की है। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि औद्योगिक समूह अभी तक यूपी में तो नहीं आए हैं, लेकिन उनका टैरिफ लागू करने की हिमायत पावर कॉरपोरेशन करने लगा है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में गरीबों को 100 यूनिट तक 3 रुपये की दर से बिजली उपलब्ध कराने का वादा किया था। वहीं, पावर कॉरपोरेशन ने उनकी दरों में 33% का इजाफा करके 4 रुपये/यूनिट करने का प्रस्ताव द...