सिद्धार्थ, सितम्बर 19 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शोहरतगढ़ कस्बे में श्रीनव दुर्गा पूजा संचालन समिति के चुनाव को लेकर रार छिड़ गया है। श्रीराम जानकी मंदिर समिति ने वर्ष 2025 में संपंन होने वाले श्रीनव दुर्गापूजा संचालन समिति से दूरी बना ली है। इसके लिए मंदिर कमेटी ने बाकायदा प्रस्ताव पास किया है। वहीं अंदरखाने में कमान संभालने की जोर आजमाइश हो रही है। मंच, माइक, अध्यक्ष समेत अन्य पद चाहने वाले मंदिर के ही कई पदाधिकारी पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कमान संभालने के लिए गोलबंदी कर रहे हैं। इससे विवाद बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। दरअसल, नवरात्र में शोहरतगढ़ कस्बा, नीबी दोहनी, मड़वा, नरायनपुर, गड़ाकुल, छतहरी, छतहरा व अगया गांव मिलाकर लगभग 50 से अधिक दुर्गा प्रतिमा स्थापित होती है। इन प्रतिमाओं को बेहतर तरीके से स्थापित कराने से लेकर विसर्जन कराने तक ...