हजारीबाग, अप्रैल 11 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि । हजारीबाग जिला प्रशासन ने पेलावल ओपी के बढ़ते कार्य क्षेत्र को देखते हुए जिला प्रशासन ने वर्ष 2016 मे पेलावल को थाना बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है । लेकिन प्रस्ताव भेजे हुए एक दशक बीतने को है बावजूद पेलावल को अभी तक थाना का दर्जा नहीं मिला है । जबकि पेलावल ओपी क्षेत्र में सात पंचायत शामिल हैं । जिसकी आबादी एक लाख से अधिक है ।इस ओपी क्षेत्र में अपराध की घटनाएं अक्सर घटती रहती है । नशाखोरी के क्षेत्र में पेलावल आज अव्वल नंबर पर है ।इसे काबू पाने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की होना आवश्यक है । लेकिन पेलावल ओपी रहने के कारण यहां पर पुलिस पदाधिकारी और जवानों की काफी कमी रहती है ।यही कारण है कि वर्ष 2007 में पेलावल ओपी के समक्ष उपद्रवियों ने जिला प्रशासन , पेंथर पुलिस जवान और पत्रकार स...