बिजनौर, जून 18 -- प्रस्ताव के 14 साल बाद भी नजीबाबाद के पुकार सिनेमा रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण नहीं हो पाया है। जबकि सालों से पुकार सिनेमा रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण की मांग जनता उठाती आ रही है। प्रस्तावित फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण के लिए 14 करोड़, 99 लाख 84 हजार रुपए की धनराशि बताई गई थी। आरटीआई एक्टिविस्ट ने प्रस्ताव के बावजूद भी रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर ब्रिज न बनने के संबंध में जांच की मांग शासन से की गई है। वर्ष 2010 में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत उत्तर प्रदेश राज्यसेतु निगम से मांगी गई जानकारी में राज्यसेतु निगम ने लिखित में बताया था कि नजीबाबाद क्षेत्र के चार रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। जिनमें गढ़मलपुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 480, सेंटमेरी रेलवे क्रॉसिंग...