उन्नाव, जुलाई 2 -- उन्नाव, संवाददाता। नई दिल्ली रेलवे बोर्ड से जारी प्रस्ताव का जिला दैनिक यात्री संघ ने स्वागत किया है। संघ के जिलाध्यक्ष मुर्तजा हैदर रिज़वी ने कहा कि इस प्रस्ताव में दैनिक यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिली है। रेल मंत्रालय ने मासिक सीजनल टिकट (एमएसटी) के मूल्य में किसी भी तरह की वृद्धि नहीं की गई है। दूसरी ओर दैनिक यात्रियों को उम्मीद थी कि दैनिक यात्रियों की लाइफ लाइन कही जाने वाली सभी मेमो ट्रेनों का दोबारा संचालन की घोषणा की जाएगी। मगर रेल मंत्रालय ने कोरोना काल के समय से बंद मेमो ट्रेनों की दोबारा चलाए जाने की घोषणा नहीं की। इससे ज़िला दैनिक यात्रियों में मायूसी है। संघ अध्यक्ष ने मज़दूरों, किसानों, कर्मियों, छात्रों व गरीबों की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेमो ट्रेनों को दोबारा संचालन नहीं होने पर निंदा की। कहा कि जहां स...