कानपुर, नवम्बर 22 -- रनियां नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में शामिल होने आए सभासदों ने निकाय प्रशासन पर भ्रष्टाचार और उनके प्रस्तावों पर कोई काम न करने का आरोप लगाकर बैठक का बहिष्कार किया। कोरम के अभाव के चलते बैठक स्थगित हो गई। शनिवार को रनियां नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष बिटान दिवाकर की अध्यक्षता में शुरु हुई। वहीं करीब 13 सभासदों ने उनके प्रस्तावों पर काम न होने व मनमानी तरीके से भ्रष्टाचार करके काम करने का आरोप लगाते हुये सदन का बहिष्कार कर दिया। सभासदों का आरोप था कि हर बैठक में वह लोग प्रस्ताव देते हैं,लेकिन कोई काम नहीं हुआ है। आखिर में काम कहां कराये जा रहे हैं। वार्डों मे निर्माण कार्य तो दूर की बात सफाई तक नहीं हो रही है। पूरी तरह से मनमानी हावी है। इस दौरान सभासद अनीता पाल, सचिन शर्मा, अनूप द्विवेदी, पुनीत तिवारी, अतुल, मतलुम, ...