मथुरा, जनवरी 28 -- मथुरा, मंगलवार को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद सभागार में मंगलवार को राया शहरी केंद्र क्षेत्र, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (येडा) के अंतर्गत प्रस्तावित हेरिटेज सिटी के विकास के संबंध में मास्टर प्लान 2031 को लेकर मंथन हुआ। बैठक में मास्टर प्लान 2031 की समीक्षा कर प्लान के प्रावधानों के अनुरूप कार्यों को चरणबद्ध एवं समयबद्ध ढंग से क्रियान्वित करने और जनहित एवं पर्यावरणीय संतुलन का विशेष ध्यान रखे जाने पर जोर दिया गया। मंगलवार को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राकेश कुमार सिंह ने राया शहरी केंद्र क्षेत्र, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (येड...