वाराणसी, जनवरी 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बैंककर्मियों ने 27 जनवरी को प्रस्तावित हड़ताल के समर्थन में शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन किया। पूरे दिन काम करने के बाद शाम को कर्मचारी एकजुट हुए और नारेबाजी की। ज्ञात हो कि इस हड़ताल के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक लगतार चार दिनों तक बंद रहेंगे। माह के चौथे शनिवार के बाद रविवार का अवकाश होगा। वहीं 26 को गणतंत्र दिवस की बंदी के दूसरे दिन हड़ताल का आह्वान किया गया है। रथयात्रा स्थित यूनियन बैंक कार्यालय के बाहर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के मंत्री संजय शर्मा एवं बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन यूपी के प्रांतीय महासचिव अनन्त मिश्र ने बताया कि 2022 में सोमवार से शुक्रवार तक कार्य के घंटों में बढ़ोतरी करने और शनिवार को छुट्...