शाहजहांपुर, मई 25 -- 29 मई से विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार तथा संभावित हड़ताल के दृष्टिगत जनपद में विद्युत व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने को डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दिए गए, दिशा निर्देश के क्रम में एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने भी विद्युत कर्मचारी प्रस्तावित हड़ताल के दृष्टिगत 220 केवीए पैना बुजुर्ग ट्रांसमिशन लाइन का एसएचओ थाना प्रभारी सिंधौली के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने वैकल्पिक ड्यूटी को लेकर एक्सईन, एसडीओ, जेई व एसएसओ आदि से वार्ता कर निर्देश दिए। एडीएम वित्त ने बताया कि डीएम द्वारा पूर्व में ही बैठक कर विद्युत विभाग के अधिकारियों, नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों को निर्देश जारी किए गए है। जिसमें बताया गया है कि शासन द्वारा ...